भाभी के पेट में छह सेकंड में किए आठ वार, दोस्त की काटी गर्दन; दिलदार ने बहन को अधमरा किया
1 min read
फतेहपुर। फतेहपुर में घर में करीब तीन माह पहले दोस्त और भाभी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद युवक ने दोनों को समझाया। दोनों नहीं माने तो वह शुक्रवार को दोस्त को बहाने से जंगल ले गया। वहां दोस्त की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। खून से सना चाकू लेकर घर पहुंचा और भाभी के पेट में छह सेकंड में आठ वार कर उनका भी कत्ल कर दिया। बचाने दौड़ी छोटी बहन को भी चाकू से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस चौकी पहुंचा और वारदात की बात कबूल की। सूचना पर एसपी, एएसपी व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की।
थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा के चौधराना मोहल्ला निवासी फैजान कुरैशी (27) घर में दोपहर की नमाज अदा करने के बाद कुछ काम कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी दिलदार कुरैशी घर पहुंचा और उसे मैच खेलने की बात कहकर बाइक से साथ ले गया।
घर से करीब एक किलोमीटर दूर करबला के जंगल में फैजान से उसकी झड़प हुई। इसके बाद उसने चाकू से वार कर उसका गला रेत दिया। तड़पते हुए फैजान गांव की ओर 40 मीटर तक पहुंचा लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण वह खेत में ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।
इसके बाद दिलदार चिल्लाते हुए घर पहुंचा और भाभी को बुलाया। भाभी जिकरा परवीन (28) पत्नी हिस्ट्रीशीटर मो. आमिर उर्फ बल्लू के सामने आते ही खून से सने डेढ़ फीट लंबे चाकू से पेट पर एक के बाद एक करीब आठ वार किए। इसी बीच बचाने दौड़ी छोटी बहन मन्नू (22) पर भी चाकू से हमला किया।
शोर सुनकर मां और दूसरी बहन बबली के साथ पड़ोसी भी पहुंच गए। दिलदार भाग कर सीधा पुलिस चौकी पहुंचा। ग्रामीण भी उसका पीछा करते चौकी पहुंचे। दिलदार ने पुलिस से दोस्त और भाभी की हत्या की बात कहकर समर्पण कर दिया।
