मदहोश कर देंगी 12 तस्वीरें: BHU में काशीयात्रा…थिरके छात्र-छात्राएं, IIT का ग्राउंड बना डांस फ्लोर; फैशन शो
1 min read
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के काशीयात्रा की डीजे प्रोनाइट में एडीवी ग्राउंड तब डांस फ्लोर बन गया जब 10 हजार से ज्यादा टेक्नोक्रेट्स जमकर थिरकने लगे। बैंड ट्विन स्ट्रिंग्स की एक के बाद एक डीजे प्रस्तुतियों ने दर्शकों का जोश हाई कर दिया। इस दौरान नब्बे और पिछले दशक के गानों का रीमेक गाकर कलाकारों ने हर एक छात्र-छात्रा को कोरियोग्राफर सा एहसास कराया। इसके अलावा पूरे दिन 800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने फैशन शो, कैटवॉक समेत कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। साहित्यिक कला वर्ग में अंग्रेजी और हिंदी कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं ने साहित्य प्रेमियों को मुग्ध किया। पोएटिक एक्स्ट्रावैगेंज़ा, किस्सागोल और अंग्रेजी व हिंदी कविता स्लैम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बताया गया कि दृश्य कला प्रतियोगिताओं में परिसर की दीवारें ग्रैफिटी कलाकारों की कल्पनाओं से जीवंत हो उठीं। इनडोर स्थानों पर 2डी और 3डी रंगोली, मोज़ेक आर्ट और तूलिका (रंगरिति और फ्यूजन फ्रेम्स) जैसी प्रतियोगिताओं में सूक्ष्म कलात्मक कौशल देखने को मिला। काशीयात्रा अध्यक्ष प्रो. अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कला वर्ग में सुर (गायन) और स्ट्रूमेंटो (वाद्य) की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर किया। वहीं मोनोएक्ट (अस्मिता) और ऊर्जावान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियों ने सामाजिक कार्यों को मंच पर प्रस्तुत किया।मिस्टर और मिस काशीयात्रा प्रतियोगिता: लाइफस्टाइल और क्यूलिनरी श्रेणी के अंतर्गत मिस्टर व मिस काशीयात्रा (ग्लिट्ज़) प्रतियोगिता हुई। क्यूलिनरी में प्रतिभागियों ने निर्णायकों और दर्शकों को अपने स्वाद से परिचित कराया।
