एआईएमआईएम के बुढ़ाना नगराध्यक्ष और यू-ट्यूबर राशिद जौला समेत 19 गिरफ्तार, 50 आरोपियों की पहचान
1 min readमुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में धार्मिक टिप्पणी के बाद जाम लगाने और बवाल के मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एआईएमआईएम के बुढ़ाना नगराध्यक्ष आजम और यू-ट्यूबर राशिद जौला शामिल हैं। पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि देवबंद जामिया कॉलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष के नाबालिग छात्र, एआईएमआईएम की यूथ इकाई के जिलाध्यक्ष रमीज माविया उस्मानी, नगराध्यक्ष आजम, तारिक और राहिल ने साजिश रची थी। आरोपियों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑडियो मैसेज भेजकर लोगों को एकत्र किया था। आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ने की अफवाह फैलाई गई थी। जाम, प्रदर्शन और धार्मिक टिप्पणी करने के आरोपी की दुकान पर पथराव किया था। पुलिस ने सीसीटीवी, वीडियो व ऑडियो की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की है। एसएसपी ने कहा कि अभी 50 आरोपी चिह्नित किए गए हैं। उनमें से 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोल्डन जौला के नाम से यू ट्यूब चैनल का संचालक राशिद जौला को भी पकड़ा है। पुलिस रमीज माविया उस्मानी सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी ने कहा कि एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने साजिश रची थी। बुढ़ाना में शनिवार को अखिल त्यागी ने एक धर्म के खिलाफ पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उसकी दुकान पर पथराव कर दिया था। पुलिस ने अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि अखिल को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया था।