दीपावली पर्व आते ही सक्रिय हुए मिलावटी खोर, त्योहार को देखते हुए बाजार में मिलावटी मिठाई बनना शुरू
1 min readजहानागंज : आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में दीपावली के नजदीक आते ही मिठाइयों का बाजार गरमा गया है। इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक जहानागंज में विशेष अभियान शुरू नहीं किया है।
दीपों की झिलमिलाती रोशनी और मिठाई के बगैर दीपावली अधूरी है। यही वजह है कि दिवाली पर मिठाई की खूब बिक्री होती है। सभी अपनी हैसियत के अनुसार मिठाई घर ले आते हैं। कारोबारियों के लिए यह सुनहरा अवसर होता है। साथ ही मिलावटखोरों के लिए भी यह त्यौहारी सीजन जेब भरने के लिए एकदम मुफीद होता है। सिंथेटिक खोवा छेना आदि मिठाई बनाने वाली सामग्री मार्केट में आना शुरू हो गई है और मिठाई बनाने वाले दुकानदार दुकान से हटकर गोदाम में दीपावली की तैयारी को देखते हुए मिलावटी मिठाई झड़ल्ले से तैयार कर रहे हैं जैसे ही दीपावली का दिन आएगा बाजारों में टेंट लगाकर खूब सज्जा के साथ लगा देंगे और गांव से ग्रामीण आएंगे वहीं मिठाई लेकर खुशी-खुशी चले जाते हैं इसलिए दिवाली पर मिठाई की खरीदारी पूरी सावधानी के साथ की जाए।