ड्यूटी पर जा रही नर्स का अपहरण, हाथ-पैर बांधकर ट्रैक पर फेंका, परिजनों ने जताई गैंगरेप की आशंका
1 min readचित्रकूट। चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स का दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया और बाद में वह बेहोशी की हालत में रेलवे पर मिली. मौके पर पीड़िता के हाथ पैर बंधे हुए थे और वह खून से लथपथ थी. पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घटना स्थल के आस-पास और प्रयागराज तक आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं.
पुलिस ने आसपास के इलाकों और पीड़िता के कार्यस्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बरगढ़ थाना क्षेत्र की एक नर्स ड्यूटी के लिए जा रही थी, तभी पीछे से एक अज्ञात युवक ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद कथित तौर पर तीन लोगों ने उसे उठाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने पीड़िता को देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर प्रयागराज रेफर कर दिया है. परिजनों ने इस घटना में पीड़िता के साथ गैंगरेप की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. इस मामले में एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. युवती ने बताया है जब तक उसको होश था तो तीन लड़के थे, उसके होश रहने तक आरोपियों ने उसके साथ कुछ भी नहीं किया है. पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस घटना का खुलासा किया हो पाएगा.