लखनऊ एयरपोर्ट: रनवे खाली न होने पर चक्कर लगाता रहा विमान, तेल खत्म होने की आशंका में हुई इमरजेंसी लैडिंग
1 min readलखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे न खाली होने के चलते सोमवार को एयर इंडिया के एक विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते विमान एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। इसी बीच पायलट को विमान में ईंधन खत्म होने की आशंका हुई। जिस पर पायलट ने एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। ईंधन खत्म होने की आशंका पर एटीसी द्वारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान (एआई-431) सोमवार की दोपहर करीब 01ः30 बजे राजधानी पहुंची। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एयरपोर्ट का रनवे खाली नही था। जिसपर एयर ट्रॉफिक कंट्रोल द्वारा उक्त विमान को उतरने की अनुमति नही दी गई। जिसके चलते विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटे। तकरीबन 20 मिनट तक विमान को लैडिंग अनुमति नहीं मिली तो विमान के पायलट को विमान में ईंधन कम होने की आशंका हुई। जिस पर विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। विमान में ईधन कम होने की जानकारी मिलते ही एटीसी द्वारा आनन-फानन विमान की करीब 01ः49 बजे इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। बताया जाता है कि इस विमान में चालक दल के 07 सदस्य, 04 बच्चे व 194 यात्री सवार थे। उधर विमान में सवार यात्रियों को ईधन कम होने की जानकारी होने पर अफरा-तफरी मच गई। विमान की सकुशल लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट एंड एयरलाइंस प्रशासन के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।