भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सरेआम फायरिंग, भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा
1 min readप्रतापगढ़। शिवगढ़ ब्लॉक की प्रमुखी को लेकर पूर्व प्रमुख विनोद द्विवेदी और पूर्व विधायक धीरज ओझा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि सोमवार को विनोद दूबे के समर्थकों ने पूर्व विधायक और उनके भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया।
नगर कोतवाली के बाबागंज इलाके में भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सरेशाम फायरिंग कर दी गई। जानलेवा हमले में दोनों बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बीच शहर में अफरातफरी मच गई। भाग रहे बदमाशों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही रंजिश को लेकर बताया जा रहा है। शिवगढ़ ब्लॉक की प्रमुखी को लेकर पूर्व प्रमुख विनोद द्विवेदी और पूर्व विधायक धीरज ओझा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि सोमवार को विनोद दूबे के समर्थकों ने पूर्व विधायक और उनके भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गई, हालांकि हमले में दोनों बाल-बाल बच गए। पूर्व विधायक के भाई को मारपीट में चोटें भी आई हैं। हमले के बाद भाग रहे आरोपियों में से एक बदमाश को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों की थार गाड़ी समेत तीन वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना को लेकर अफरातफरी मची रही। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।