नगर पंचायत की ओर से वितरित किया गया मिष्ठान और बर्तन
1 min read
अच्छी पहल, गिप्ट पाकर सफाई कर्मियों में उत्साह
जहानागंज आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार की तरफ से धनतेरस पर सफाई कर्मियों तथा पूरे स्टाफ को ईओ विक्रम कुमार द्वारा सभी को पांच बर्तन मिष्ठान वितरण किया गया इसे पाकर सफाई कर्मियों में काफी उत्साह रहा सफाई कर्मियों ने एक समूह में कहा कि त्योहार पर्व पर यह मिला हम लोग काफी खुशी है कि हमारा सम्मान हुआ।

इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हमें अपने स्टाफ के साथ जुड़ने और खुशियों के पल बिताने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ के सदस्य हमारे परिवार के सदस्य हैं और हमें उन्हें सम्मान और स्नेह देना चाहिए क्योंकि जो हमारे सफाई कर्मी महिलाएं और पुरुष होते हैं वह सभी लोग प्रतिदिन साफ सफाई तथा त्योहारों पर विशेष साफ सफाई का योगदान देते रहते हैं इसलिए त्योहार पर्व पर इनका सम्मान जरूरी है।
इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार वरिष्ठ लिपिक रमेशचंद्र श्रीवास्तव कनिष्ठ लिपिक सैयद मेहंदी अख्तर वीर बहादुर सिंह सुमंत कुमार सुधीर निखिल सिंह धनंजय , मनोज प्रवीण बबलू आनंद फूलकुमारी बरखा गौरी आदि लोग रहे।
