मर गई संवेदनाएं: सीएचसी से बेटा बाइक पर ले गया मां की लाश, अधीक्षक ने कहा- अस्पताल में शव के लिए नहीं है वाहन
1 min read
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रेउसा थाना क्षेत्र निवासी युवक अपनी मां की मौत के बाद शव को बाइक पर लादकर घर ले गया। अस्पताल में शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं था। किसी ने युवक को बाइक से शव ले जाते फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में यह वायरल हो गया।
इलाके के बमभुआ गांव निवासी महदेई (65) की सोमवार सुबह तबियत बिगड़ गई। उनके बेटे छन्नूलाल एंबुलेंस से मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लेकर आये। उपचार के दौरान म्हदेई ने दम तोड़ दिया। छन्नूलाल के मुताबिक मां की मौत के बाद उन्होंने शव को घर ले जाने के लिए वाहन की तलाश की। जब काफी देर तक वाहन नहीं मिला तो मजबूरी में बाइक से ही शव लेकर चल दिए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्र ने बताया कि अस्पताल में शव वाहन नहीं है। जिला मुख्यालय से वाहन आता है। तीमारदार ने कोई सूचना भी नहीं दी थी। बिना किसी जानकारी के ही वह लोग शव लेकर चले गए। अगर हमसे कहते तो वाहन का इंतजाम कराया जाता।
