महिंद्रा के शोरूम में आग, पांच नई कारें जलीं… 16 जगहों पर आग से लाखों का नुकसान
1 min read
मेरठ। दीपावली पर शहर से देहात तक 16 जगहों पर अलग-अलग कारणों से आग लग गई। परतापुर क्षेत्र में ही पांच जगह पर आग लगी। सबसे बड़ी आग दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा शोरूम स्थित स्टॉक यार्ड में खड़ी स्कार्पियो में शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग की चपेट में आकर पांच कारें जल गईं। घटना के बाद गार्ड ने जानकारी दमकल विभाग और कंपनी के अधिकारियों को दी। स्टॉक यार्ड में खड़ी अन्य लग्जरी गाड़ियों को जैसे-तैसे निकाला गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शोरूम में आग पर काबू पाया। कंपनी के जीएम योगेंद्र गिरी ने बताया कि 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई अन्य जगह भी हादसे हुए।
दूसरी घटना में गेझा गांव के बाहर बने विकास गुप्ता के कोल्हू के बराबर रखी खोई में आग लग गई। देखते ही देखते बराबर में ईख के खेत तक आग पहुंच गई। कुछ लोगों से सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोल्हू मालिक विकास गुप्ता का कहना है कि आग से करीब ढाई लाख रुपये का गन्ना और खोई सहित अन्य सामान जल गया।
तीसरी घटना में बृहस्पतिवार रात भूड़बराल गांव निवासी राजन के मकान में सिलिंडर से गैस लीक होने से रसोई में आग लग गई। बदबू मकान में फैली तो परिजनों की आंख खुली। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 40 हजार रुपये का सामान जल गया।
चौथी घटना में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सरस्वती लोक कालोनी के सामने खाली प्लॉट में कूडे़ के ढेर में आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। इससे अधिकांश लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।
पांचवीं घटना में, रिठानी निवासी विमला देवी ने शताब्दीनगर में खाली पडे़ प्लॉट में उपलों के बिटौड़े में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि शहर और देहात में करीब 16 जगह आग लगी। सभी जगह आग पर काबू पा लिया गया।
इन जगहों पर भी हुए आग के हादसे
– सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेलचुंगी पर खाली प्लाट में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई
– खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कैली में बृहस्पतिवार शाम जामुन के पेड़ में आग लगी
– मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर एक में मकान में आग लगी
– पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की शीलकुंज कालोनी में खाली प्लॉट में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगी
– कोतवाली थाना क्षेत्र के वैली बाजार के पास कूड़े में लगी आग
– रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मंशा देवी मंदिर के पास कूड़े के ढेर में लगी आग
– नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में मकान की छत पर रखे पुराने सामान में लगी आग
– मेडिकल थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेस दो शास्त्रीनगर में मकान में लगी आग
