आजमगढ़ : कार दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत, कार में सवार तीन वर्षीय बालक बाल-बाल बचा
1 min read
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल इंद्रबहादुर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शिक्षक ध्रुवराज सिंह व पत्नी दिव्या सिंह सहायक अध्यापिका जनपद कौशांबी के अलग-प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं, पति पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे राघव के साथ प्रयागराज में निवास करते थे, दीपावली पर्व पर देर शाम 24 वर्षीय ठीकेदार विवेक सिंह निवासी जीटीवी नगर प्रयागराज के कहने पर शिक्षक ध्रुवराज सिंह व वेटे राघव के साथ स्विफ्ट कार से दीपावली पर्व पर मजदूरों को त्यौहारी बॉटकर कुंडा से वापस लौट रहे थे कि रात्रि हथिगवां थाना क्षेत्र समसपुर गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में आगे बैठे शिक्षक व ठीकेदार की मौत हो गई। पीछे बैठा तीन वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया। शुक्रवार को देरशाम शिक्षक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी दिव्या व सेवानिवृत्त लेखपाल रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, शनिवार को प्रयागराज के शिक्षकों व शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।
