छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ़ सफाई में जुटा नगर पंचायत
1 min readजहानागंज आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में कुल 12 जगह छट्ठ पूजा का आयोजन किया जाएगा इसमें साफ सफाई जोरो पर चल रही है। छठ पूजा पर्व की तैयारी को देखते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा पोखरे तथा आस पास की साफ सफाई में जुट गए हैं
अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में सब 12 पोखरों पर छठ पूजा का आयोजन है जिसमें साफ सफाई के साथ नगर पंचायत लाइट की भी व्यवस्था किया है जिससे श्रद्धालुओं को उजाला भी मिलती रहे इसी के साथ हिदायत भी दी गई है की गहरी पोखरे के अंदर ना जा किनारे पर खड़ा होकर छठ पूजा करें। आज सफाई नायक वीर बहादुर सिंह मन्टू ने दर्जनों सफाई कर्मी के साथ वार्ड नंबर 4 सुभाष चंद्र बोस नगर डीह बाबा के पोखरे पर साफ सफाई करते हुए सफाई का अंतिम रूप दिए।
अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में जहां भी छठ पूजा का आयोजन किया गया है वहां पर साफ सफाई को अंतिम रूप दिया जा चुका है जहां बाकी है वहां कल पूरा हो जाएगा। इस मौके पर; सभासद भूपेंद्र नाथ मिश्रा अरविंद चौहान आदि लोगों उपस्थित थे।