आजमगढ़ : महिला अस्पताल के पास दवा प्रतिनिधि को अज्ञात बदमाश ने पीटा, कोतवाली में दी तहरीर
1 min read
आज़मगढ़। जनपद के महिला अस्पताल के पास एक एमआर को कुछ अज्ञात व्यक्ति पिटाई कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित एमआर ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जमीन अताउल्ला गांव निवासी मोहम्मद अशरफ एक फार्मा में एमआर का काम करते हैं। उनका आरोप है कि गुरुवार को वे जिला महिला अस्पताल के पास मौजूद थे कि तभी करीब छह माह पूर्व उनको मारपीट कर घायल करने वाला अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया तो उसने मारने का कारण पूछा, जिसके बाद उसने दोबारा पिटाई करनी शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। एमआर का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति सौदवारा स्थिति एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। उससे उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है और न ही वह उसे जानते हैं।
बताया कि करीब छह माह पूर्व वह अपने 3 साथियों के साथ मिलकर उनके वाहन को रुकवाकर उनसे मारपीट की थी इस मामले में वे सिधारी थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। जिसके बाद उसने आज फिर उनकी पिटाई कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसे नौकरी न करने की भी धमकी दी जा रही है। पीड़ित एमआर ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। इस दौरान एमआर संघ के भी पदाधिकारी मौजूद थे।
