सरकार लागू करें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट : इम्तेयाग बेग
1 min read
बारह सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा का प्रदर्शन
आजमगढ़। किसान हितों से जुड़े बारह सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को डीएम कार्यालय के बाहर समीप प्रदर्शन किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर किसान हित में आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग किया। इसके कुंवर सिंह उद्यान से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय परिसर के बाहर घेराबंदी की और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार का कार्य केवल पूंजीपतियों के हित में हो रहा है जबकि किसान हित में आज तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कर किसानों की समस्याओं का निदान किया जाए। किसानों के लिए सरकार का रूख हिटलर शाही वाला है जबकि पूंजीपतियों के साथ बड़ा दिल रख रही है। आज किसान, युवा, महिला सभी वर्ग का शोषण किया जा रहा है। मंत्री गुलाब चन्द्र मौर्य ने कहाकि कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, एमएसपी की सीटू प्लस 50 प्रतिशत खरीद मूल्य की गांरटी दी जाए, किसानों, मजदूरों, ग्रामीण दस्तकारों को दस हजार रूपया मासिक बूढ़ापे की पेंशन दी जाए, किसान आंदोलन के समय हुए समझौतों को लागू किया जाए, गन्ने का मूल्य 500 रूपए प्रति कुंतल दिया जाएं, किसानों को खेत तक नहर/ट्यूबेल का पानी आवश्यकतानुसार दिया जाए, किसान की फसल बाढ़ व सूखा से स्थायी रूप से बचाया जाए, छूट्टा व आवारा पशुओं से किसानों की खेती बचाई जाए, महंगाई पर रोक लगाया जाए किसानों के सभी कर्जे माफ किये जाए
जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने कहाकि संगठन को मजबूत बनाकर सरकार को किसान हित में कार्य करने के लिए विवश करना होगा। सरकार किसानों व मजदूरों के बच्चे को सस्ती कृषि/वैज्ञानिक शिक्षा और किसानों को खाद बीज तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर कमला राय, खरपत्तू राजभर, जीयालाल, वसीर मास्टर, मंगल देव यादव, रामनेत यादव, शहनवाज बेग, अशोक राय, राजेंद्र, विजयी सिंह, सुभाष यादव, रामाज्ञा यादव, रामअवध यादव, रामटहल, यादव, मोती, दुर्बली राम आदि शामिल रहे।
