Latest News

The News Complete in Website

संविधान को वास्तविक रूप में समझने का प्रयास करना चाहिए: प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव

1 min read

आजमगढ़। देश के 75 वें संविधान दिवस पर नगर के प्रमुख महाविद्यालय डी ए वी में प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ सभी ने संविधान की प्रस्तावना पर आधारित मूल्यों और आदर्शों के रक्षण की शपथ ली।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान देश की थाती है जो न केवल हमारे पुरखों और हमारे सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन का आधार है अपितु यह आने वाली पीढ़ियों के भी जीवन निर्माण का ढाँचा है, हमसभी को इसमें स्थापित आदर्शो और मुल्यों को अपनाकर संविधान को वास्तविक रूप में समझने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ0 सौम्य सेनगुप्ता,डॉ राकेश यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुधांशु श्रीवास्तव, डॉ कृष्णानंद पांडे प्रभारी रोवर्स/रेंजर्स, डॉक्टर अमित सिंह, डॉक्टर दुर्गेश सिंह ,डॉ रजनीश भारती, डॉक्टर राजेश कुमार कार्यक्रम समन्वयक एन एस एस, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।छात्रों की तरफ से एन एस एस के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संविधान दिवस की संगोष्ठी के उपरान्त संयुंक्त निदेशक सेवायोजन श्री राममूर्ति, सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री अवधेश कुमार तथा कानपुर एयरफोर्स स्टेशन के 3 एयर विंग से आये कॉर्पोरल ऋषव सिंह ने एन सी सी,एन एस एस तथा रोवर्स/रेंजर्स के कैडेट्स के मध्य कैरियर कॉउंसलिंग करते हुए अग्निवीर, एस एस बी,सेना भर्ती,कौशल उद्योग तथा अन्य माध्यमों से कैरियर डेवेलपमेंट के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।इस दौरान बच्चों से सामान्य अभिज्ञान के प्रश्न पूछे गए और उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।दोनों कार्यक्रमों का संचालन महाविद्यालय के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्रायें,प्रोफेसर्स और शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *