खून से लथपथ पड़ी पति की लाश देख पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन, खाना लेकर कमरे में पहुंची थी
1 min read
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ पर एक घर के कमरे में अधेड़ का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ निवासी मणिलाल यादव (55) सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी खाना खाने के बाद घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित दूसरे मकान में सोने चले गए।
मंगलवार की दोपहर जब मणिलाल की पत्नी खाना देने के लिए घर में गईं तो कमरे में बंद ताला गायब था। जब वह अंदर गईं तो मणिलाल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एक घर में शव मिलने की सूचना मिली है। सीओ सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर गए हुए हैं। अब वहां जाने के बाद ही कुछ पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है।
सोनवारा मोड़ निवासी मणिलाल के पुत्र रवि यादव ने बताया कि उनके पिता मणिलाल पिछले सप्ताह रविवार को घर से निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं आए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एक सप्ताह बाद सोमवार को उनके पिता को ढूंढकर लाई। बताया कि जब से वह घर आए थे तब से मानसिक रूप से परेशान थे। रवि ने बताया कि सोमवार को खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चले गए। वह कहीं फिर से गायब न हो जाएं इसलिए उनके कमरे में बाहर से ताला बंद कर दूसरे घर में सोने चले गए। बताया कि जब उनकी मां मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे खाना देने के लिए घर में गईं तो कमरे का ताला गायब था। इसके बाद वह कमरे में गई तो वहां का दृश्य देखकर हतप्रभ रही गई।
