आजमगढ़ में पहुंची सीताराम विवाह बारात यात्रा : जनता ने किया स्वागत, शिवमंदिर पर बारातियों की आरती उतारी गई
1 min read
आजमगढ़। श्री सीताराम विवाह बारात यात्रा का जिले की सीमा में प्रवेश करते ही लोहरा में स्वागत किया गया। इसके बाद अतरौलिया, बूढ़नपुर, कप्तानगंज, कंधरापुर में स्वागत हुआ। शहर में भंवरनाथ मंदिर, करतालपुर, बवाली मोड़, भाजपा कार्यालय, घंटाघर चौराहा, सिविल लाइंस, बड़ादेव, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, बिलरिया की चुंगी में लोगों ने स्वागत किया। पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता, विकास जायसवाल, रिंकू, किशन ,सोनू अमित वर्मा आदि ने आरती कर स्वागत किया। बारातियों के जलपान का वितरण किया। रात्रि विश्राम के बाद लक्षिरामपुर से राम बारात का प्रस्थान मऊ जनपद के लिए हुआ। यह बारात यात्रा जनकपुर तक जाएगी।
