Latest News

The News Complete in Website

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 डिप्टी एसपी इधर से उधर; यहां देखें लिस्ट

1 min read

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को 15 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। हाल ही में निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। आदेश के मुताबिक बिजनौर में सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय भेजा गया है। इसी तरह आशीष कुमार यादव को हमीरपुर से 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। हरदोई में सीओ सुनील कुमार शर्मा को कानपुर का मंडलाधिकारी बनाया गया है। इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम को सहारनपुर और अमित कुमार सिंह को रेलवे, लखनऊ भेजा गया है। आनंद कुमार राय को प्रतापगढ़ से गोंडा, मनोज कुमार सिंह को कौशांबी से प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह को एनडीए बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, सियाराम को बरेली एयरपोर्ट से आरटीसी चुनार भेजा गया है।

वहीं प्रोन्नत डिप्टी एसपी में हरदोई में तैनात राजकुमार पांडेय को हमीरपुर में सीओ बनाया गया है। इसी तरह नरेश कुमार को हापुड़ से भदोही, राम दवन को गोंडा से इटावा, रामगोपाल शर्मा को बरेली से इटावा सीओ बनाकर भेजा गया है। यादवेंद्र कुमार राय को एलआईयू बलरामपुर से एलआईयू गोंडा और संजीव कुमार विश्नोई को नोएडा कमिश्नरेट से बरेली एयरपोर्ट में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भेजा गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *