गैस एजेंसी में लूटपाट: 147 भरे गैस सिलिंडर उठा ले गए बदमाश, चाकू की नोक पर बंधक बना वारदात को दिया अंजाम
1 min read
वाराणसी। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलिंडर एजेंसी में शनिवार की रात बदमाश घुसे और गैस एजेंसी की रखवाली के लिए सो रहे कर्मचारी प्रमोद तिवारी और सीताराम पाल को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाश एजेंसी में रखे 147 भरे गैस सिलिंडर मालवाहक पर लादकर उठा ले गए। रविवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एजेंसी के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचा तो देखा कि 147 भरे गैस सिलिंडर गोदाम से गायब हैं। मामले को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। छानबीन के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
