दुस्साहस : दो भाई और परिवार घर में सो रहा था, बड़े भाई ने बाहर से लगाया ताला- लगी दी आग- 5 झुलसे
1 min readगोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है। इलाके में बेखौफ बड़े भाई ने घर के दो रहे दो छोटे भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों की जान लेने की योजना बना दी। घर के अंदर सो रहे भाइयों और परिवार के सदस्यों को बाहर से ताला लगा दिया।
बाहर से आग लगा दी। इस दौरान अंदर रह रहे पांच लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग लगने पर धुंआ निकलता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों और पत्नियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।