Latest News

The News Complete in Website

यूपी का विधानमंडल सत्र कल से, सर्वदलीय बैठक को अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी ने किया संबोधित

1 min read

लखनऊ। यूपी में सोमवार से प्रारंभ हो रहे विधानमंडल सत्र के पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की और सदन की कार्यवाही में आवश्यक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। इस मौके पर सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में ने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा की चर्चा पूरे देश में है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थिति करती है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के तहत रखकर प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के संचालन में अध्यक्ष और सभी दलों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि 18वीं विधानसभा का संचालन जिस गरिमा और सकारात्मक दृष्टिकोण से हो रहा है, वह अन्य संसदीय फोरम में न के बराबर देखने को मिलता है। 18वीं विधानसभा में सभी दलों को अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिलता है, और सरकार भी उनके विचारों पर अमल करने का प्रयास करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्षके नेतृत्व में सभी दलों के सहयोग से सदन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में भी जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *