UP के इस जिले में तड़तड़ाईं गोलियां : तीन अंतरजनपदीय चोर अरेस्ट, एक बदमाश को लगी गोली; तमंचा और नकदी बरामद
1 min readजाैनपुर। जाैनपुर के जलालपुर व नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम के साथ पुरेव नहर पुलिया के पास बीती की रात हुई मुठभेड़ में अंतरजनपदीय तीन चोर गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ के दौरान एक चोर के पैर में गोली लगी है। उनके पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक कारतूस, 30 हजार रुपये नकद व चोरी के उपकरण बरामद किए गए।
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानंद त्रिपाठी अपने टीम के साथ गस्त पर महरेव बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ मिल गए। इसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुरेव नहर पुलिया के पास पुलिस टीम पहुंची। जहां शीशम के पेड़ के नीचे तीन व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गई तो एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में अपने और पुलिस बल की आत्मरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया।
मुठभेड़ में बदमाश राजू बनवासी निवासी पुरैनी निकट पड़री बाजार थाना चुनार मिर्जापुर घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे जीवन रक्षा के लिए मौके से चिकित्सालय भेजा गया। उसके अन्य दो साथी अशोक बनवासी निवासी बरहीकला थाना फुलपुर, वाराणसी, बंशीलाल निवासी नेवढ़िया बाजार, थाना नेवढ़िया, जौनपुर को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को भी विभिन्न चोरियों के शेष बचे रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान चोरी के उपकरण में एक रम्मा, एक हथौड़ा, एक रेती, एक पिलास, एक सूम्मी व एक प्लास्टिक का टार्च, एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। राजू बनवासी पर दो, अशोक बनवासी पर दो, बंशीलाल पर दो मुकदमें दर्ज हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।