आजमगढ़ : कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जहानागंज के मुरारपुर खरका गांव का मामला
1 min readआजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने शनिवार को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को बबूरा मोड़ के पास से दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पकड़ा गया आरोपी कृष्णानंद चौहान जहानागंज थाना क्षेत्र के खरिका मुरारपुर गांव का निवासी है। उक्त आरोपी ने 23 अक्तूबर को कुल्हाड़ी से मारकर एक दिव्यांग की हत्या कर दी थी।
जहानागंज थाना क्षेत्र के मुरारपुर खरका गांव निवासी बालरूप चौहान ने 23 अक्तूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि उनका भाई हरिश्चंद्र चौहान दोनों आंख से अंधा है। वह शौच के लिए नदी के किनारे गया था। वहां पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से हरिश्चंद्र के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
काफी समय बीत जाने पर जब हरिश्चंद्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करने लगे। इसके बाद वह नदी किनारे पहुंचे तो हरिश्चंद्र बेहोशी के हालत में मिले और उनके सिर से काफी खून निकल रहा था। धारदार हथियार के चोट के निशान थे। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान हरिश्चंद्र की मृत्यु हो गई।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुरारपुर खरका गांव निवासी कृष्णानंद, आदित्य चौहान उर्फ पंकज, आनंद चौहान व अंगद चौहान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई। शनिवार को पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी कृष्णानंद चौहान बबुरा मोड़ तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी।
पुलिस को देख कृष्णानंद भागने लगा। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी की माने तो 23 अक्तूबर को जहानागंज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में लगी थी। जहानागंज थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं।