किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
1 min readकोर्ट के आदेश पर बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ एफआईआर
वाराणसी। मिजार्मुराद क्षेत्र स्थित एक गांव में 10 वर्षीय एक किशोरी के साथ बाप व बेटा सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुराचार करने का आरोप मामले प्रकाश में आया है। यह मामला तीन महीने पूर्व का बताया जा रहा है। मिजार्मुराद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ बलात्कार, लैंगिंग एक्ट संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। मिजार्मुराद क्षेत्र के गांव में तीन महीना पूर्व 10 वर्षीय एक किशोरी के साथ बाप और दो बेटों सहित तीन लोगों द्वारा बहला-फुसला कर अश्लील हरकत व दुराचार करने का आरोप है।
किशोरी के पिता ने बताया कि उस दिन में प्रतिदिन की तरह काम करने के लिए वाराणसी गया था। उन्होंने गांव के ही बाप और उसके बेटे सहित तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उस दिन मेरी बेटी मकान के पीछे एक दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गई थी। इस दौरान बेटी को बहलाकर आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवा दिए। उसके साथ अश्लील हरकत कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत मिजार्मुराद थाने पर लिखित रूप से दी गई, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर मिजार्मुराद पुलिस ने तीन महीने बाद बीएनएस की धारा 70 (2), 115 (2), 351 (2) और लैंगिक एक्ट के तहत क्षेत्र के रखौना गांव निवासी अमित कुमार उर्फ रोशन, संदीप कुमार उर्फ सैंडी व पिता कैलाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
