दरोगा की ब्रेन हैमरेज से मौत, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी
1 min read
कानपुर। नजीराबाद थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की शनिवार देर रात ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके शव को पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां अंतिम सलामी के बाद शव आंबेडकर नगर के लिए रवाना कर दिया गया। मूलरूप से आंबेडकर नगर निवासी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार दुबे पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते थे। वह नजीराबाद थाने में तैनात थे।
नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि अनिल डायबिटीज के मरीज थे। शनिवार देर रात उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले निजी अस्पताल फिर उर्सला और फिर हैलट लाया गया। हैलट में सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। थाना प्रभारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में ब्रेेन हैमरेज से मौत होने की आशंका जताई गई है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। सब इंस्पेक्टर के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा आयुष और बेटी आयुषी है। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय और नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने कंधा दिया।
