Latest News

The News Complete in Website

खुदकुशी से पहले नौवीं के छात्र ने फोन में गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया

1 min read

मौत के बाद क्या होता है, फिर खुद को मारी गोली

मेरठ। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में शनिवार रात नौवीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली। मूलरूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी छात्र ने कनपटी से देसी तमंचा सटाकर खुद को गोली मारकर जान दी। पुलिस जांच में पता चला है कि मां और बड़े भाई के गलत संगत पर डांटने पर छात्र ने खुदकुशी की। इससे पहले छात्र ने मोबाइल में गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण और मौत के बाद क्या होता, सर्च किया था। छात्र के आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। मूलरूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। उनके पति की करीब एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। परिवार जागृति विहार में किराए के मकान में रहता था। छह माह पूर्व उन्होंने एपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। वे यहां 17 वर्षीय बड़े बेटे और छोटे बेटे नौवीं के छात्र के साथ रह रही थीं। शनिवार रात करीब आठ बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने पर बड़ा बेटा उन्हें बाइक पर मेडिकल कॉलेज से लेकर घर लौटा था। उस समय छात्र घर की बालकोनी में खड़ा था। मां और भाई को आते हुए देख वह कमरे में चला गया। छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और भाई कमरे की ओर दौड़े तो अंदर से दरवाजा बंद था।

खिड़की तोड़कर वे कमरे में दाखिल हुए तो वहां छात्र लहूलुहान पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव मोर्चरी भेजा। मौके से तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

परिजनों के मुताबिक, छह माह पहले तक छात्र अपने मामा के यहां जनपद बुलंदशहर में रहता था। दादी की मौत के बाद से वह अपनी मां और भाई के पास आकर रहने लगा था। वह गढ़ रोड पर काली नदी के पास स्थित स्कूल में पढ़ता था। बड़ा भाई इंटर की पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस के अनुसार, छात्र ने कुछ समय से गलत संगत में बैठना शुरू कर दिया था। जिस पर मां और भाई ने उसके साथ सख्ती दिखाते हुए डांट दिया था।

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने छात्र को गलत संगत में बैठने पर डांटने के साथ ही उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी। यह बाइक छात्र को काफी प्रिय थी। बाइक बेचने से भी वह गुस्से में था। एक वर्ष में परिवार में तीन मौत होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। एक वर्ष पूर्व नर्स के पति की मौत हो गई थी। इसके छह माह बाद सास का भी निधन हो गया था। अब छोटे बेटे ने खुदकुशी कर ली। उसकी मौत के बाद नर्स और उनके बड़े बेटे का रोते हुए बुरा हाल हो गया। छात्र की मौत की जानकारी जैसे ही उसके पैतृक गांव पहुंची तो वहां से भी परिजन मेरठ आ गए। पोस्टमार्टम हाऊस पर मां और भाई रोते हुए पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें समझा-बुझाकर बुलंदशहर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद रात में पैतृक गांव ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि छात्र ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की है। जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *