Latest News

The News Complete in Website

भीम आर्मी के जिला सचिव समेत दो भाईयों को मारी गोली; धारदार हथियार से हमला

1 min read

जौनपुर। जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र का बशीरपुर गांव रविवार को शाम चार बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। इसमें दो लोगों को गोली लगी है तो एक पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। गोली से घायल एक भीम आर्मी पार्टी का जिला सचिव है। गोली लगने से दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक अन्य घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिरकोनी ब्लाक के बशीरपुर गांव के सेक्रेटरी निषाद बस्ती और अनुसूचित बस्ती में पात्रों का सर्वे कर रहे थे। इस दौरान सूची को लेकर वर्तमान प्रधान पूनम निषाद जो कि रामहित निषाद की बहू हैं, रामहित ने अनुसूचित बस्ती के आवास को लेकर आपत्ति की। इसके बाद सेक्रेटरी वहां से चला गया। इसी बात को लेकर गांव के भीम आर्मी पार्टी के जिला सचिव और बीडीसी मनीष कुमार गौतम व उनके चचेरे भाई सूरज कुमार गौतम, बगल के राजन कुमार सायं चार बजे रामहित के घर के पास दुकान पर मिलने गए।
बातचीत के बाद कहासुनी के समय ही रामहित के लोगों ने बीडीसी मनीष को मारपीट दिया। मनीष ने आकर अपनी बस्ती में इसकी सूचना दी। इसके बाद अनुसूचित बस्ती के लोग रामहित के घर पर गए। वहीं बात बढ़ने पर रामहित पक्ष से गोली चलने लगी। गोली कांड में मनीष गौतम के पेट में दो गोली, उसके चचेरे भाई सूरज को एक गोली लगी। गांव के राजन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए गोली गलने वाले दो युवकों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीओ सदर देवेश सिंह, जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। इस बाबत एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मनीष की मां गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया। इसमें अब तक पुलिस ने आरोपी रामहित निषाद व उनके पुत्रों अविनाश निषाद, रिंकू निषाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लाइसेंसी असलहा भी बरामद किया गया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *