Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ परिवहन की सौगात : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए शहर से चलेंगी 1070 बसें

1 min read

आजमगढ़। बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर परिवहन निगम ने एक बार फिर व्यवस्था में जुट गया है। निगम की ओर से शहर के रोडवेज बस स्टेशन से लगभग 1070 बसें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। ताकि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी न होने पाए। इसके साथ ही अन्य रूटों पर जाने के लिए जहां जितनी बसों की आवश्यकता होगी उसे भी चलाने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है।

बसंत पंचमी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रेलवे व रोडवेज ने श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ताकि यात्रियों को सफर करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें रोडवेज 1070 बसों का संचालन करेगा, जबकि रेलवे भी एक विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं की राह आसान करेगा। स्पेशल ट्रेन दो फरवरी की रात 10.45 बजे चलने के लिए प्रस्तावित है।

शनिवार को बस स्टेशन पर काफी भीड़ देखी गई। परिवहन निगम के आरएम मनोज कुमार वाजपेयी ने बताया कि आजमगढ़ मंडल की 370 बसें, सहारनपुर मंडल की 370 बसें और मेरठ मंडल की 330 बसें आजमगढ़ से चलाई जाएगी। इसके साथ ही जिले में बनाए गए अन्य अस्थायी बस अड्डों से भी महाकुंभ के लिए बसों का संचालन किया जाय। उन्होंने बता कि अन्य रूटों के लिए यदि यात्रियों की मांग बढ़ेगी तो हमारे पास अभी और भी बसें हैं, उन्हें लगाया जाएगा। आरएम ने बताया कि जिन रूट के लिए यात्री अधिक होंगे उस रूट पर तत्काल बसों का संचालन किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *