Latest News

The News Complete in Website

यूपी का 29वां विकास प्राधिकरण बनेगा ये जिला, शहर समेत 32 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल; कैबिनेट ने दी मंजूरी

1 min read

लखनऊ / शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर को प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनाया है। इससे संबंधित आवास विभाग के प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक नए विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शहर के अलावा 32 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। आवास विभाग जल्द ही शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जल्द ही जारी करेगा।

बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले दिनों अपने गृह जिले को विकास प्राधिकरण बनाने का एलान किया था। उनके ही प्रस्ताव पर सरकार ने शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। प्रस्ताव के मुताबिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शाह बेगमपुर, अकर्रा रसूलपुर, मिश्रीपुर उर्फ मनवरगंज, रौसर, चौधेरा बांगर, दिलावरपुर भटकर, नसरतपुर उर्फ बाढ़ी गांव, तकरा दोयम को शामिल किया गया है।

इसके साथ ही सराय खास, हथौरा बुजुर्ग, अटसालिया, बल्लिया, जमुही, जमका, रसकूपा बहादुरपुर, पिपरौला अहमदपुर, मुकलापुर, धरनीधरपुर, जमोर, सहजहां ता. मुमलापुर, रामपुर टी अजीजगंज, भेदपुर, रहमान उर्फ रायखेड़ा, मौजमपुर, शाहबाजनगर, राय खुर्द, सतवा बुजुर्ग, सतवा खुर्द, बहादुरपुर बरहा, पैना खुर्द, नगरिया वाहब और पैना बुजुर्ग को शामिल किया गया है।

शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में जितने भी गांवों को शामिल किया गया है, उनमें यूपीसीडा के अधीन अर्जित भूमि को छोड़ दिया जाएगा। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के बनने के बाद शहर का सुनियोजित विकास होगा। आवास विभाग द्वारा जारी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के आधार पर नक्शा पास होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद शहर में मनमाने तरीके से कोई भी निर्माण नहीं हो सकेगा। अवैध निर्माण पर भी काफी हद तक रोक लग जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *