Latest News

The News Complete in Website

साजिश हो गई है, सुबह बात करुंगा…’ संदिग्ध अवस्था में मिला शव

1 min read

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गोरखपुर। सिकरीगंज क्षेत्र के सती माता मंदिर के पास रविवार को एक युवक का संदिग्ध हाल में शव मिला। पहचान उरुवा के हरिहरपुर गांव निवासी संदीप सिंह (21) के रूप में हुई। वह बीए का छात्र था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने छानबीन की।

इसी बीच पहुंचे परिजनों ने लूट की नीयत से हत्या का आरोप अज्ञात बदमाशों पर लगाया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।आंबेडकरनगर के बसखारी के इमादपुर गांव निवासी पुनीत सिंह, संदीप के जीजा हैं।

पुनीत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि संदीप सिंह उर्फ सन्नी 06 फरवरी को आंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र बसखारी के इमादपुर गांव में भतीजे के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आया था। शनिवार (06 फरवरी) को वह बाइक से गांव के लिए निकला।

रविवार सुबह ग्रामीणों ने सिकरीगंज क्षेत्र के सियर गांव स्थित सती माता मंदिर के पास बाइक से 10 फीट दूर शव मिला। बाइक के कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त थे। संदीप की जेब में पर्स व रुपये नहीं थे। आरोप है कि किसी ने लूट की नीयत से हमला कर उसकी हत्या कर दी है।

संदीप अविवाहित था। वह तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। माता-पिता की मौत छह वर्ष पहले हो चुकी है। संदीप बीए की पढ़ाई के साथ ही घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पुनीत सिंह ने बताया कि सिकरीगंज थाने की पुलिस को लूट और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं।

पुलिस कह रही है कि सड़क हादसे में मौत हुई है। इधर, सूचना पर घटनास्थल पर एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार व गोला सीओ मनोज कुमार पांडेय ने पहुंचकर छानबीन की। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, इससे मौत की वजह पता चल पाएगी। अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरों को भी दिखवाया जा रहा है। सिकरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतक के बहनोई का आरोप : मौके पर पहुंचे मृतक के बहनोई जो अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र बसखारी के गांव इमादपुर के निवासी हैं उन्होंने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया कि संदीप सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर 8 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे अपने घर हरिहरपुर के लिए निकला था।

उसके घर का निर्माण कार्य चल रहा था तो अपनी बहन से दस हजार रुपए मजदूरी देने के लिए लिया था और उसके पास भी कुछ रुपए थे।उसी दिन रात 9 बजे मेरी पत्नी यानी संदीप की बहन ने फोन किया तो उसने बताया कि मेरे साथ साजिश हो गई है सुबह बात करूंगा। रविवार को सिकरीगंज पुलिस द्वारा उसके मौत की सूचना दी गई।उसका पर्स व रुपए मौके पर नहीं मिला।उसके साथ लूट हुई है उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *