Latest News

The News Complete in Website

यूपी सरकार के मंत्री को अपशब्द कहने का आरोप

1 min read

दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने का घेराव

वाराणसी। यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर को अपशब्द कहने का आरोप लगा कर रविवार को दरोगा टुन्नू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मंत्री के प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ चौबेपुर थाने का घेराव भी किया। चौबेपुर थानाध्यक्ष ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। दरोगा ने ही हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप गत वर्ष 25 दिसंबर की रात सड़क हादसे में नत्थू राजभर की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर पथराव किया था। पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में घायल दरोगा टून्नू सिंह ने गांव के 15 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में शनिवार को चार आरोपी धर्मेंद्र राजभर, विकास राजभर, सूरज राजभर और लल्लन गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। जेल भेजे गए आरोपियों के परिजनों और गांव की महिला-पुरुषों के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने चौबेपुर थाने का घेराव किया। मंत्री के प्रतिनिधि ने कहा कि दरोगा ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया।

कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अपशब्द कहा। चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा से उन्होंने दरोगा टून्नू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया कि फोन कर मामले की जानकारी डीसीपी वरूणा जोन को भी दी गई। उनसे भी कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *