मां की साड़ी का फंदा लगाकर युवती ने की आत्महत्या
1 min read
जान देने का कारण नहीं बता पा रहे परिजन
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव घर के कमरे में मां की साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
क्षेत्र के ग्राम जैनपुर निवासी परशुराम किसान हैं। सोमवार की शाम परशुराम घर के बाहर किसी काम से गए थे। शाम लगभग छह बजे परशुराम की पत्नी मीरा देवी व घर के अन्य लोग घास लेने के लिए गए थे। घर पर उनकी पुत्री रश्मी (21) अकेली थी। जब सभी लोग घर लौटे तो घर के एक बंद कमरे में पुत्री के शव को फंदे से लटकता पाया।
इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने खिड़की तोड़कर बच्चे को अंदर भेजकर गेट खुलवाया और शव को फंदे से उतारा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, सीओ अजीतमल अशोक कुमार मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस अब परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। सीओ के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार के सदस्य युवती के आत्महत्या के कारण को स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।
