जाम में फंसी भाजपा विधायक की कार, कोतवाल को सुनाई खरीखोटी; छलक उठा पुराना ‘दर्द’
1 min read
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में शहर के संकटा देवी मार्ग पर सदर के भाजपा विधायक योगेश वर्मा की कार जाम में फंसी तो हंगामा हो गया। विधायक के हंगामा करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान विधायक ने कोतवाल को खरी-खोटी सुनाई। थप्पड़ कांड का दर्द भी छलका। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें एक वीडियो में विधायक की गाड़ी सड़क पर खड़ी नजर आ रही है। दूसरे वीडियो में विधायक कोतवाली से नाराजगी जताते सुने जा रहे हैं। विधायक कहते हैं कि अवधेश सिंह से थप्पड़ लगवा दिया। धन्यवाद है आपका…।
सोमवार की देर रात सदर विधायक संकटा देवी मार्ग की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान बिजली की लाइन सही करने का काम किया जा रहा था। बताया जाता है कि एक बड़ा वाहन तार में फंस गया था, इससे जाम लग गया। जाम में विधायक की कार फंसी तो वह आक्रोशित हो गए और कार से उतरकर चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि विधायक समझाने के बाद भी नहीं माने। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला समझा। पहले तो पुलिस के समझाने पर भी विधायक नहीं माने। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा, हालांकि बाद में विधायक योगेश वर्मा किसी तरह मान गए। इसके बाद मामला शांत हो गया।