Latest News

The News Complete in Website

दबिश देकर लौट रहे चौकी इंचार्ज की कार मकान में घुसी, एक की मौत, तीन घायल

1 min read

खीरों। रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज- उन्नाव हाईवे पर गौतमन खेड़ा गांव के निकट चौकी इंचार्ज सेमरी की कार अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज एक केस के लिए दबिश कर लौट रहे थे। क्षेत्र के गौतम खेड़ा गांव के पास रायबरेली से आते समय चौकी इंचार्ज सेमरी चमन सिंह की कार अनियंत्रित हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार सड़क किनारे एक मकान में घुस गई। हादसे में कार सवार चौकी प्रभारी चमन सिंह की मौके पर मौत हो गई। चौकी में तैनात सिपाही जितेंद्र गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं मंगलवार दोपहर कितनापुर गांव के पास हुई टप्पे बाजी की घटना को लेकर दबिश देकर पूछताछ के लिए साथ में लेकर आ रहे दो लोग घायल हो गए। इनकी पहचान अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव हसवा निवासी सूर्यभान पुत्र रामयस व सदर कोतवाली के खालीसहट मोहल्ला निवासी उदय पुत्र राजा के रूप में हुई है।

हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। स्थानिय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। सीएचसी खीरो से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत चौकी इंचार्ज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है। सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे और मामले की जांच की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *