CBI ने बैंक के फील्ड अफसर के दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, देवरिया में IT का ऑफिस अधीक्षक भी धरा गया
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रिश्वत मांगने वाले फील्ड अफसर के दलाल रवींद्र कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। जबकि, फील्ड अफसर सुनील कुमार चौबे मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इसने मुद्रा लोन मंजूर करने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। मामला यूपी बड़ौदा बैंक की कासिमाबाद शाखा का है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने देवरिया में आयकर विभाग का कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार मौर्या को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात सीबीआई ने गाजीपुर जिले में यूपी बडौदा बैंक की कासिमाबाद शाखा के फील्ड मैनेजर सुनील कुमार चौबे के दलाल रवींद्र कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह फील्ड अफसर के इशारे पर खजूरगांव निवासी विवेक गुप्ता का 1.95 लाख रुपये का मुद्रा लोन मंजूर करने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
विवेक ने इसकी शिकायत सीबीआई में की थी। इसके बाद लखनऊ से गई ट्रैप टीम ने रवींद्र को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। वहीं फील्ड अफसर की तलाश की जा रही है। सीबीआई ने दलाल को राजधानी लाकर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने शुक्रवार को देवरिया में आयकर विभाग के कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार मौर्या को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, शिकायतकर्ता ने अपने पुराने पैन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन किया था, लेकिन गलती से उसे नया पैन कार्ड जारी हो गया। जब उसने नया पैन कार्ड निरस्त करने को कहा तो कार्यालय अधीक्षक रिश्वत की मांग करने लगा। सीबीआई की टीम अजय कुमार को राजधानी लेकर आ रही है। उसे शनिवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा।