बातचीत बंद हुई तो घर आ धमकी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी का फोड़ दिया सिर
1 min readगोरखपुर। गोरखपुर के एम्स इलाके में रहने वाली महिला ने अपने पति की पूर्व प्रेमिका पर मारपीट कर सिर फोड़ने और धमकी देने का केस दर्ज कराया। आरोप है कि पति ने प्रेमिका से बातचीत बंद की तो नाराज होकर घर पर आकर वारदात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एम्स इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि गांव की रहने वाली एक लड़की से पति का पुराना प्रेम संबंध था। दोनों के बीच में पहले बातचीत होती थी। इसे लेकर रोकटोक करने पर प्रेमिका घर पर आ गई और झगड़ा करने लगी। विवाद के बीच ही उसने डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया। इससे खून निकलने लगा। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट का शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपी महिला फरार हो गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
