Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा अगर है तो सपा पेश करे महाकुंभ में हुई मौत के आंकड़े

1 min read

आउटसोर्स के लिए की जाएगी निगम की स्थापना, सीधे खाते में जाएगा मानदेय-अनिल राजभर

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोविड काल के बाद जहां दुनिया अर्थव्यवस्था से जूझ रही है वहीं भारत अपनी नीतियों के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को तीसरी महाशक्ति बनाने में अग्रसर होगा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये बजट युवा शक्ति को अवसर देने वाला बजट है, इस बजट के माध्यम से सरकार ने मातृशक्ति किसान और व्यापारियों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और बजट की योजनाओं से उन्हें परिचित कराएंगे।

श्रम मंत्री ने महाकुंभ पर चर्चा करते हुए कहा कि महाकुंभ के जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है, इससे प्रदेश को 54 हजार करोड़ का फायदा होने वाला है। जनता की मांग के आधार पर कुंभ के समय को और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश की योजना बना रही है, जो प्रदेश की तरक्की को और आगे बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित किया गया। प्रदेश में नित नए रोजगार के सृजन किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में 2017 में सरकार बनी तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है और अगले दो सालों में इसे नंबर एक बनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का संकल्प लिया है। जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति की सवा लाख आय होगी, कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा में नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक इसराइल भेजे गए हैं जहां उन्हें डेढ़ लाख रुपए महीना मिल रहा है, आगे और 5000 लोगों को इसराइल भेजने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के जरिए उत्तर प्रदेश से हम सीधे विदेश भेजने की तैयारी की योजना बना रहे हैं।नर्सिंग से लेकर अन्य क्षेत्रों में विदेशों में काफी मांग है, जिन्हें भारत द्वारा विदेश भेजने की तैयारी है।

श्रम मंत्री ने आउटसोर्स पर दी जाने वाली नौकरियां को लेकर एक बड़ी बात करते हुए कहा कि आउटसोर्स के कर्मियों को कम से कम 16000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय सीधे उनके खाते में जाएगा। सरकार आउटसोर्स में भी आरक्षण लागू करने जा रही है, आउटसोर्स के लिए अलग से निगम की स्थापना की जाएगी।

महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर करारा जवाब देते हुए श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सनातन का वैभव सपा को नहीं पच रहा है, इसलिए जनता उन्हें बार-बार सबक सिखा रही है। अखिलेश द्वारा मौत के आंकड़े को लेकर जो बयान बाजी की जा रही है अगर उनके पास मौत के आंकड़े हैं तो सरकार उन्हें चुनौती देती है कि वह उन आंकड़ों को जारी करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया जो सफलतापूर्वक चल रहा है, अगर जनता की मांग रही तो महाकुंभ के समय को और आगे बढ़ाया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *