Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : कार में बिठा कर रस्सी से कसा था गला रिटायर्ड फौजी का गला

1 min read

उधार पैसे मांगने पर दिया गया घटना को अंजाम, चार आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली निवासी सेवानिवृत्त फौजी राजेश पाठक की हत्या के मामले का एसपी हेमराज मीना ने शनिवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त फौजी की हत्या उधार दिए गए पैसे को मांगने के कारण की गई थी। इस मामले में पुलिस ने रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुवा प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली, हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली, मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर व विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार किया गया। एसपी हेमराज मीना के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र सिंह उर्फ संतोष उर्फ साधू ने पूछताछ में बताया कि राजेश चंद्र पाठक से मैंने 15 लाख रुपये उधार लिया था। साथ ही अपने साथी हरिकेश चौहान को भी 15 लाख रुपये उधार दिलवाया था। जिसका 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह ब्याज दिया करता था। इधर कुछ दिनों से ब्याज न दे पाने के कारण राजेश चंद्र पाठक मुझे व हरिकेश चौहान को पैसा वापस करने के लिए डराते-धमकाते थे। बीच-बीच में घर जाकर भी भला-बुरा कहते थे। हमलोगों को यह बात बहुत ही खराब लगती थी। बार-बार कहने पर कि जल्द ही पैसा वापस कर देंगे, इस पर राजेश चंद्र पाठक जहां कहीं भी मिलते थे और भला-बुरा कहते थे। इस बात को मैंने अपने भांजे भोला सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उर्फ पिंकी निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर व उसके दोस्त चंद्रभूषण सिंह उर्फ चंदू पुत्र राम आशीष सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर को बताई। इसी बात को लेकर हम लोगों ने मिलकर राजेश चंद्र पाठक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
सात फरवरी, 2025 को योजना के तहत हम लोगों ने राजेश चंद्र पाठक को फोन से प्लॉट दिखाने के लिए उकरौड़ा बुलाया। वहां पूर्व योजना के तहत भोला सिंह, चंद्रभूषण सिंह उर्फ चंदू अपने साथी मोहम्मद फैसल, विजय सिंह उर्फ बंटी सिंह के साथ ब्रेजा कार से उकरौड़ा प्लॉट पर पहुंचे। वहां राजेश चंद्र पाठक को पैसा गिनने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को लेकर जीयनपुर की तरफ जाते समय रास्ते में कार में ही चंद्र भूषण सिंह उर्फ चंदू, भोला सिंह व मोहम्मद फैसल ने मिलकर नायलॉन की की रस्सी से राजेश का गला दबाकर मार दिया। शव को छिपाने के दृष्टि से जीयनपुर मोहम्मदाबाद बॉर्डर के हरदूपुर नहर में फेंक दिया।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *