बांग्लादेश की ट्रेन अग्नि दुर्घटना का वीडियो महाकुंभ का बताकर फैलाई अफवाह, 34 पर केस
1 min read
महाकुंभ नगर (प्रयागराज)। महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को 34 और सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की गई। इन अकाउंट से बांग्लादेश की ट्रेन में लगी आग की घटना को महाकुंभ का बताकर गलत सूचना फैलाई गई।
एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान शनिवार को यह संज्ञान में आया कि कतिपय सोशल मीडिया एकाउंट से बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की घटना के वीडियो को प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है।
वीडियो के साथ लिखा जा रहा है कि “महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन में 14-02-2025 को आग लग जाने से 300 लोगों की मौत हो गई। जबकि यह वीडियो बांग्लादेश में 2022 में हुए ट्रेन हादसे का है। तब ढाका-सिलहट रेल लाइन पर परबत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हुई थी। इस मामले में 34 सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की गई। यह इस प्रकार से हैं।
