फेसबुक पर युवती से दोस्ती के बाद दी दर्दनाक मौत
1 min read
हत्यारे ने बताया क्यों दिया घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार
एटा। एटा के जैथरा कस्बा धुमरी के नगला मोहन बंबा के पास 11 फरवरी को मिला युवती का शव मुंबई की मीना का था। क्षेत्र के गांव नगला उदई के अखिल प्रताप से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अखिल ने बताया कि मीना के ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।
अखिल सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अखिल लोनी (गाजियाबाद) में एक कंपनी में नौकरी करता था। यहां रहते हुए उसकी मुंबई की मीना से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। चैटिंग बढ़ने पर दोनों का फोन कॉल पर संपर्क होने लगा।
इसके बाद अखिल के बुलाने पर मीना लोनी पहुंची। इसके बाद उसका आना-जाना बढ़ गया। वह जब भी लोनी पहुंचती तो अखिल के कमरे पर ही रुकती थी। इसके बाद मीना उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। शादी न करने पर दो लाख रुपये की मांग करने लगी।
रुपये न देने पर यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी। मीना की धमकी पर अखिल तनाव में रहने लगा। इस पर अखिल ने मीना की हत्या करने की योजना बनाई। इस योजना में उसने अपने दोस्त श्रीकृष्ण निवासी राहुल गार्डन लोनी एवं रुद्रप्रताप निवासी बढ़ौला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को भी शामिल कर लिया। योजना के तहत मीना को लोनी बुलाया। इसके बाद कौशांबी से बस से गांव पहुंचे। यहां पहुंचकर रात के अंधेरे में गला घोंटकर मीना की हत्या कर शव को नगला मोहन के पास बंबा में फेंक दिया। थाना प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
