आजमगढ़ : मारपीट का वीडियो वायरल, मची अफरा तफरी
1 min read
जांच में जुटी पुलिस, लाटघाट बाजार का मामला
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट चौकी से महज कुछ दूर पर दबंगों की गुंडई सामने आई है। दबंगों ने एक दुकानदार को पूरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने उक्त मामले की जांच का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट अमिला रोड पर पिंटू सोनकर की सब्जी की दुकान है। उसकी दुकान पर एक युवक सब्जी लेने पहुंचा। युवक का सब्जी खरीदने के बाद लेनदेन को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। इस बात से नाराज युवक ने अपने कई साथियों को अपने गांव से बुला लिया।
इसके बाद उक्त युवक व उसके साथियों ने सब्जी के दुकानदार पिंटू सोनकर को बाजार में ही दौड़ा-दौड़ा कर जमकर डंडों से मारपीटा। बाजार में मौजूद लोगों ने बचाव करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और जमकर दुकानदार की धुनाई कर दी। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
इसी बीच किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में घायल पिंटू सोनकर को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि लाटघाट बाजार में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो पटीदारों में मारपीट हुई थी। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
