Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : अखिल भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन

1 min read

किसानों के मुद्दे पर सरकार को लेकर उठाए सवाल

आजमगढ़। किसान समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मंगलवार को परगासपुर में धरना प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि धरने के माध्यम से सरकार की निष्क्रियता को लेकर जन जागरण किया जा रहा है।

किसानों के मुद्दों पर डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है। मनमाने ढंग से बिजली बिल भेजकर किसान, मजदूर वर्ग के लोगों को परेशान किया जा रहा है। किसानों को समय से न तो बिजली- पानी नहीं मिल रहा है। मांग किया कि किसानों के एक लाख के ऊपर के बिजली बिल का माफ किया जाय।विद्युत विभाग का निजीकरण न हो, किसानों को गन्ना पर्ची अविलंब दी जाय।

साधन सहकारी समिति से किसानों को खाद बीज सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय। दशकों से जर्जर अहरौला- कप्तानगंज मार्ग का निर्माण कराया जाय। कहा कि किसान सभा के नेतृत्व में 9 मार्च को मड़ना बाजार में चक्काजाम और 22 मार्च को बूढ़नपुर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। धरने में दुर्बली राम, दिनेश पांडेय, राजेंद्र, पप्पू, मेवा, ललई, प्यारे, शिवरतन, संतराम,सोनवर्षा,रमावती आदि मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *