पूर्व विधायक संगीत सोम ने महाकुंभ पर दिया बड़ा बयान, बोले-कुछ गलत….! बाबर-औरंगजेब का किया जिक्र
1 min read
मेरठ/मुरादाबाद। मेरठ के सरधना क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि महाशिवरात्रि हर सनातनी के लिए बड़ा दिन है। आज हम सभी जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में महाकुंभ के समापन के बीच बड़ा बयान देते हुए बाबर और औरंगजेब का भी जिक्र किया। यही नहीं उन्होंने होली पर टीवी एक्ट्रेस के बयान पर भी टिप्पणी की।
संगीत सोम बुधवार सुबह क्षेत्र के सहसपुर गांव में सिद्धार्थ शेखर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने आए थे। हालांकि उन्हें दोपहर बाद शिव बरात का उद्घाटन करना था। लेकिन निजी व्यस्तता के चलते वह सुबह दस मिनट सहसपुर रूककर वापस मेरठ लौट गए।
यहां उन्होंने एक रिपोर्टर के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कहा कि महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा काफी अच्छी व्यवस्थाएं किए जाने के बावजूद बाबर और औरंगजेब को मानने वाले वहां भी कुछ गलत ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस दुनिया का ऐसा संगठन है जो लोगों को समृद्ध बनाने और मानवता के लिए काम करता है। पूर्व भाजपा विधायक ने एक टीवी अभिनेत्री के होली को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ऐसे लोग रहते भारत में हैं और प्रेम पाकिस्तान से करते हैं। ऐसे लोगों को वहीं चले जाना चाहिए।
