Latest News

The News Complete in Website

लखनऊ में शुक्रवार को देखा जाएगा रमजान के मुकद्दस महीने का चांद, तस्दीक के लिए जारी किए मोबाइल नंबर

1 min read

लखनऊ। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मुसलमानों से शुक्रवार को रमजान के मुकद्दस महीने का चांद देखने की अपील की है। मौलाना ने फोन नंबर जारी कर चांद दिखने पर उसकी तस्दीक करने का आवाहन किया। इसके अलावा मरकजी रुइयत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने भी शुक्रवार को चांद देखने की अपील की। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि सभी मुसलमान 28 फरवरी को रमजानुल मुबारक का चंद देखने की व्यवस्था करें और चांद देख कर कमेटी के फोन नंबर पर इसकी गवाही दें। उधर मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने भी 28 फरवरी को चांद देखने की अपील करते हुए कहा कि चांद दिखने पर फोन पर उसकी पुष्टि करें।

चांद दिखने पर इन मोबाइल नंबरों करें संपर्क

9415023970, 9335929670, 9415102947, 9839313602, 9889911119, 9839132548, 7376952721, 9140427677

चांद दिखने पर यहां करें सूचित

http://shiaaqaid.com,

http://ghufranmaabfoundation.org

https://www.facebook.com/maulanasaifabbas

यहां भी कर सकते हैं सूचित

मौलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने रमजानुल मुबारक का चांद देखने की अपील करते हुए कहा कि चांद देखकर दुआ मांगे, दुआ मांगने से बहुत बरकत होती है। उन्होंने कहा कि चांद दिखने पर इन फोन नंबरों पर सूचना दें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *