महाशिवरात्रि पर भयानक हादसा…, नदी में डूबी पांच किशोरी
1 min read
युवक ने तीन को बचाया; दो की माैत
मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में महाशिवरात्रि पर बुधवार को सुबह गंगा में दोबारा स्नान करना दो किशोरियों के लिए काल बन गया। नहाते समय गहरे पानी में पांच किशोरियां डूबने लगीं। चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के एक युवक ने तीन किशोरियों को बचा लिया, लेकिन दो डूब गईं। गोताखोरों ने छह घंटे बाद दोनों के शव बरामद किए।
जलालपुर माफी की निषाद बस्ती की काजल (16) पुत्री राजू साहनी, सीता (18), गीता (16) पुत्री खुशहाल, रामगरीब की बेटी कुसुम (17) अपनी बहनों रूपा (16), कविता (14) और पायल (13) के साथ सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के पास गंगा स्नान करने गई थीं। नहाने के बाद सभी किशोरियां बाहर निकल आईं। इसी बीच कुसुम समेत पांच किशोरियां दोबारा नहाने लगीं जबकि पायल और सीता घाट पर ही खड़ी रहीं।
नहाते समय पांचों किशोरियां गहरे पानी में डूबने लगीं। यह देख घाट पर मौजूद पायल और सीता चिल्लाने लगीं। चीख पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहा युवक कन्हैया वहां पहुंचा और किशोरियों को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ा। उसने किसी तरह गीता, रूपा और कविता को बचा लिया, लेकिन कुसुम और काजल गहरे पानी में डूब गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण गंगा किनारे पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर चुनार कोतवााल रविंद्र भूषण मौर्या और तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह पहुंचे। गोताखोरों की मदद से किशोरियों की तलाश शुरू कराई गई।
करीब छह घंटे बाद दोपहर ढाई बजे कुसुम और काजल के शव को गोताखोरों ने बरामद किया। दोनों किशोरियों के पिता मजदूरी करते हैं। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि किशोरियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
