ठगी का अनूठा मामला: देवी दिखाकर ठग लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये, पीड़ित ने जान बचाने के लिए जमीन बेचकर दी रकम
1 min readनहटौर (बिजनौर)। एक व्यक्ति को देवी दिखाने औरे परिवार को जान का खतरा बताकर एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी व बेटी और दो अन्य को नामजद किया गया है।
यूपी के बिजनौर स्थित धर्मशाला निवासी सीताराम सिंह ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि तीन वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात अशोक कुमार निवासी मोहल्ला घोसीपुरा कांठ जनपद मुरादाबाद से हुई। अशोक कुमार ने उसे झांसे में लेकर हरिद्वार, जसपुर, बैराज, गंज आदि जगहों पर ले जाकर देवी दिखाकर और उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बताकर एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली।
सीताराम का कहना था कि यह राशि उसने अपनी जमीन बेचकर अशोक को दी थी। बाद में उसे पता चला कि देवी अशोक की पत्नी व उसकी पुत्री बनती है। वे अपने शरीर पर कोई चमकीला पदार्थ लगती हैं। पता लगने पर जब वह अपनी रकम वापस लेने उसके घर पर गया तो वहां अशोक नहीं मिला। उसके परिजन मारपीट पर उतारू हो गए।
आरोप है कि उनके साथ रतनगढ़ निवासी नरेंद्र और बिजनौर निवासी संजय भी मिला हुआ है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने अशोक कुमार, उसकी पत्नी व बेटी, नरेंद्र और संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।