नगर निगम कार्यालय के पास पेड़ से लटककर शख्स ने दी जान, अस्पताल पहुंचने पर मौत की पुष्टि
1 min read
वाराणसी। वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। मंगलवार की सुबह नगर निगम कार्यालय के पास नीम के पेड़ की डाल के सहारे एक युवक ने फंदा लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने तत्काल युवक को पेड़ से उतारा और उसे अस्पताल ले गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पेड़ से उतारते समय शख्स की सांसें चल रही थीं। उधर, पुलिस युवक की पहचान कराने का भी प्रयास कर रही है।
