बीएचयू में करणी सेना और छात्रों में झड़प, रोने लगी धरनारत डरी-सहमी छात्रा
1 min read
वाराणसी। बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर करणी सेना और छात्रों के बीच मंगलवार को झड़प हो गया। 10 गाड़ियों से आए करणी सेना को रोकने पहुंचे छात्रों से झड़प हुई तो पीएचडी प्रवेश की मांगों को लेकर धरनारत छात्रा अर्चिता सिंह सहम गई और रोने लगी।
सेंट्रल ऑफिस पर हंगामे के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के न तो पुरुष और न ही महिला सुरक्षाकर्मी नजर आईं। एकल धरने पर बैठी छात्रा ये दृश्य देखकर डर गई। हालांकि समर्थन में बैठे कुछ छात्रों ने ही हंगामा करने वाले युवकों को हटाया और बाद में एलआईयू के लोग उन्हें हटाते दिखे।
