आजमगढ़ : पहलगाम आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश, अभाविप ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, कार्रवाई की मांग
1 min read
आजमगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस कायराना हमले में 28 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की नगर इकाई सदर के कार्यकतार्ओं ने बुधवार को आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। कार्यकतार्ओं ने आतंकवाद मुदार्बाद और पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। प्रदर्शन में कार्यकतार्ओं ने आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की और केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और शांति पर भी आघात है। कार्यकतार्ओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। मयंक राय ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला कश्मीरियत और इंसानियत पर प्रहार है। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। आदित्य गुप्ता ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री मयंक राय, नगर मंत्री आदित्य गुप्ता, रजत शर्मा, अभिषेक पांडेय, सागर यादव, निखिल निषाद, रोहित सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
