आजमगढ़: नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
1 min read
आजमगढ़। नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जिले का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन की योजनाओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सफल संचालन पर जोर देते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के हितों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं को गति देने के लिए रणनीति तैयार की गई।
